सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में जिले के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग एवं विमुक्त घुमक्कड़, अर्द्धघुमक्कड़ जाति के व्यक्तियों को डिजीटल जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने है।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए है कि विशेष शिविर आयोजन कर डिजीटल जाति प्रमाण पत्र जारी करने का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से यथाशीघ्र पूरा किया जाए। डिजीटल जाति प्रमाण पत्र ऐसे व्यक्ति जिनको पूर्व में हस्तलिखित (मैनूअल) जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया हो तो उन्हें लोक सेवा गारंटी अधिनियम की निहित धारा अधिसूचना के तहत डिजीटल जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने है।
डिजीटल जाति प्रमाण पत्र प्रदाय हेतु शिविरों का आयोजन -
Sunday, February 23, 2020
0
Tags