टीकमगढ़---- शादी समारोह में शामिल होने आए परिजन अपनी तीन साल की मासूम को रेलवे स्टेशन पर छोड़कर चले गए थे। इस बच्ची के मिलने के साथ ही जहां लोगों ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें शेयर करना शुरू कर दी, वहीं परिजनों को जब बच्ची नहीं मिली तो वह भी परेशान हो गए। चाइल्ड लाइन टीम द्वारा लगभग तीन घंटे की कोशिशों के बाद यह बच्ची अपने परिजनों के पास पहुंच गई। चाइल्ड लाइन टीम के समन्वयक विनोद खरे ने बताया कि देरी चौकी के ग्राम कड़राई निवासी जगदीश साहू विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बड़ागांव आए थे। उनके साथ उनकी 3 वर्ष की बेटी मुस्कान भी थी। यह लोग ट्रेन से रेल्वे स्टेशन पर उतरे और अपना सामान लेकर अन्य परिजनों के साथ ऑटो में सवार होकर बड़ागांव के लिए निकल गए। इस बीच मुस्कान रेलवे स्टेशन पर ही छूट गई। स्टेशन पर अपने परिजनों को तलाश कर रो रही इस बच्ची को जब लोगों ने देखा तो उससे पूछताछ की। ठीक से बोल न पाने के कारण मुस्कान कुछ भी नहीं बता पा रही थी। लोगों ने तत्काल ही इसकी सूचना पुलिस को देने के साथ ही सोशल मीडिया पर इसकी फोटो शेयर कर मदद की अपील की। सूचना पर पुलिस बच्ची को लेकर कोतवाली पहुंची और लगभग एक घंटे इंतजार किया कि कोई बच्ची को लेने आएगा। लेकिन जब कोई नहीं आया तो इसकी सूचना चाइल्ड लाइन टीम को दी गई। चाइल्ड लाइन टीम ने इस बच्ची को शिशु गृह भेज दिया। वहीं जब यह बच्ची नहीं मिली तो परिजन भी परेशान हो गए और वह भी उसे तलाशते हुए कोतवाली जा पहुंचे। यहां पर पुलिस ने उन्हे चाइल्ड लाईन के ऑफिस भेज दिया। यहां पर बाल कल्याण समिति के द्वारा बच्ची को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। |
चाइल्डलाइन की मेहनत से स्टेशन पर छूटी 3 साल की बच्ची को परिजन से मिलाया (खुशियों की दास्तां)
Sunday, February 23, 2020
0
Tags