कार्यालय आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्लालियर द्वारा भू-अभिलेख की प्रति निर्धारित दरों पर भूस्वामियों को प्रदाय कराने के लिये एमपी ऑनलाईन के कियोस्क को प्राधिकृत सेवा प्रदाता नियुक्त किया गया है। जिसके तहत वेब जीआईएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से आम नागरिकों को शासन द्वारा निर्धारित दरों पर एमपी ऑनलाईन कियोस्क द्वारा भू-अभिलेख की प्रतिलिपियां प्रदाय करने हेतु अधिकृत किया गया है। कटनी जिले में इस योजना का शुभारंभ 2 मार्च को दोपहर 12 बजे से कार्यालय कलेक्टर परिसर में किया जायेगा। योजना के तहत 2 मार्च से एमपी ऑनलाईन के कियोस्क से भू-अभिलेख की प्रतियां भी प्राप्त की जा सकेंगी
भू-अभिलेख की प्रतियां एमपी ऑनलाईन के कियोस्क पर 2 मार्च से उपलब्ध होंगी
Saturday, February 29, 2020
0
Tags