कलाकारों की प्रस्तुति से भोजपुर मंदिर प्रांगण हुआ भक्तिमय
विश्व प्रसिद्ध भोजपुर शिव मंदिर प्रांगण में संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित भोजपुर महोत्सव के दूसरे दिन भजन संध्या में कलाकारों द्वारा शिव भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक् कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में जनसम्पर्क मंत्री एवं विधि तथा विधायी कार्य विभाग मंत्री श्री पीसी शर्मा शामिल हुए तथा उन्होंने कलाकारों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम की पहली कड़ी में मुम्बई की रमिन्दर खुराना द्वारा ओडिसी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की अगली कड़ी में भोपाल की सुश्री विभा शर्मा तथा उनके दल द्वारा शंकर भोले नाथ भज मन..... सहित अन्य भजनों की प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात जबलपुर की सुश्री संजो बघेल द्वारा शिव भक्ति गायन की प्रस्तुति दी गई। शिव भक्ति पर आधारित इन कार्यक्रमों की प्रस्तुति से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर एसडीएम श्री विनीत तिवारी, तहसीलदार श्री संतोष बिटोलिया सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।