Type Here to Get Search Results !

भगोरिया कार्यक्रमों में शामिल होंगे वन मंत्री श्री सिंघार

वन मंत्री श्री उमंग सिंघार 3 से 10 मार्च तक धार जिले में होली के अवसर पर होने वाले भगोरिया कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री सिंघार 3 मार्च को ग्राम नरवाली, अवल्दामान, 4 मार्च को ग्राम सलकनपुर, सेमलीपुरा, खोड, बिल्दा, अमझेरा, बलेड़ी, जीराबाद, पांचपिपल्या, टाण्डा और गंधवानी में भगोरिया उत्सव में शामिल होंगे। वन मंत्री 9 मार्च को बाग और 10 मार्च को ग्राम केशवी और गंगा नगर में भगोरिया कार्यक्रम में भाग लेंगे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.