महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर जागेवर धाम बांदकपुर में जिला आयुष अधिकारी आई के कुर्मी के निर्देशन में नि:शुल्क आयुष मेगा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारभ विधायक प्रतिनिधि प्रवीण गुप्ता (मोन्टू) के द्वारा भगवान धनवन्तरि का पूजन एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। शिविर में क्षेत्र एवं दूर दराज के आये शिवभक्तों एवं मेला मे आये आमजन ने स्वास्थय लाभ लिया। शिविर के जिला नोडल प्रभारी एवं आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डाँ बी एम गौतम, एएमओ डाँ रितु कुरेरिया शिविर नोडल नियुक्त किया गया। शिविर मे एएमओ डाँ बृजेश कुलपारिया, एचएमओ डाँ रामजी माझी, के वी शुक्ला, पुष्पेन्द्र कुमार शर्मा, प्रहलाद राजपूत, अनीता मुण्डा, कार्तिक रजक की उपस्थिति रही। शिविर मे संधिवात, दौर्बल्यता, चर्मरोग, नेत्रशुल के सबसे ज्यादा मरीज देखे गये। शिविर मे 975 मरीजों का लाभ प्राप्त हुआ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.