आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय अधिकारियों का दल सैलाना विकासखंड के ग्राम अमरगढ़, जानपालिया तथा उंडेर पहुंचा। आदिवासी ग्रामीणों से रूबरू हुआ, उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। कई समस्याओं के निराकरण की राह भी प्रशस्त की। ग्राम अमरगढ़ में ग्रामीणों की मांग पर तालाब के गहरीकरण के लिए सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा ने जल संसाधन विभाग को निर्देशित किया। शीघ्र ही तालाब का गहरीकरण कार्य आरंभ होगा। इसी प्रकार अमरगढ़ से कोठार होते हुए बांसवाड़ा की ओर मार्ग निर्माण के लिए भी सीईओ जिला पंचायत श्री केरकेट्टा द्वारा ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया।
सीईओ श्री केरकेट्टा ने अमरगढ़ के बालक आश्रम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने आश्रम की रसोई का निरीक्षण करते हुए खाली पड़ी भूमि पर किचन गार्डन बनाने के निर्देश दिए इसके बाद जानपालिया में आंगनवाड़ी भवन तथा इजीएस शाला का भी निरीक्षण किया। सीईओ श्री केरकेट्टा ने अमरगढ़ में स्कूल पहुंचकर अध्यापन व्यवस्था का भी जायजा लिया। बच्चों तथा शिक्षकों से चर्चा की। निर्माणाधीन हाई स्कूल भवन का निरीक्षण किया। कैंप में अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा भी अपनी स्थानीय स्थापनाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आंगनवाड़ी, उचित मूल्य दुकान, पशु औषधालय आदि देखे गए।
अधिकारियों का दल अमरगढ़, जानपालिया तथा उंडेर पहुंचा, ग्रामीणों की समस्याएं जानी -
Tuesday, February 25, 2020
0