प्रदेश में आधार नम्बर से जुड़ी राशन वितरण व्यवस्था लागू हो चुकी है। पोर्टेबिलिटी की इस सबसे बड़ी व्यवस्था के तहत अब गरीब परिवार अपने हिस्से का राशन मध्यप्रदेश के किसी भी जिले या प्रदेश के बाहर के 11 अन्य राज्यों आन्ध्रप्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, झारखण्ड, कर्नाटक, केरला, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना व त्रिपुरा में जाकर भी अपने हिस्से का राशन रियायती दर पर प्राप्त कर सकते है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.के. शुक्ला ने बताया कि इन 11 राज्यों के हितग्राही म.प्र. की किसी भी राशन दुकान से अपने हिस्से का राशन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपनी समग्र आई डी व आधार कार्ड की जानकारी साथ रखना होगी। साथ ही मशीन पर अपने समग्र में आधार बायोमेट्रिक से चढ़ाने होंगे। यदि आधार मशीन में चढ़ जाते हैं तो वह हितग्राही पूरे म.प्र. के साथ ही 11 अन्य राज्यों के किसी भी जिले की किसी भी दुकान से अपना राशन प्राप्त कर सकता है। इससे सबसे ज्यादा फायदा गरीब मजदूर वर्ग को हो रहा है जो पलायन कर या मजदूरी करने दूसरी जगह जाते हैं तो उन्हें वहीं अपना राशन प्राप्त हो जाएगा।
अब गरीब परिवार प्रदेश से बाहर भी प्राप्त कर सकते हैं उचित मूल्य का राशन -
Saturday, February 29, 2020
0
Tags