Type Here to Get Search Results !

आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में आए 241 आवेदन

कलेक्टर श्री सिंह ने किया शिविर में जन समस्याओं का निराकरण, आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करें – कलेक्टर श्री सिंह


     आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत आज जिला अधिकारियों का दल विकासखंड सोहागपुर पहुँचा। कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत सहित समस्त जिला एवं विकासखंड अधिकारियो ने ग्राम पंचायत करनपुर एवं ग्राम पंचायत रानी पिपरिया का भ्रमण किया एवं उक्त ग्राम पंचायतों में ग्रामीणो से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं का निराकरण किया।
    ग्राम पंचायत करनपुर परिसर में कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने चौपाल लगाकर ग्रामीणो की समस्याओं को सुना और उनका मौके पर ही संबंधित विभागो के अधिकारियों से निराकरण कराया। कलेक्टर श्री सिंह ने समस्याओं के निराकरण में लापरवाही एवं पदीय दायित्व का निर्वहन न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीईओ जनपद पंचायत सोहागपुर श्री राम सोनी एवं  पब्लिक कोऑर्डिनेटर ऑफिसर बीके साहू, की एक वेतन वृद्धि असंचई प्रभाव से रोकने एवं एक सप्ताह का अवैतनिक करने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ को दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम पंचायत सचिव एवं राजस्व निरीक्षक की एक वेतन वृद्धि असंचई प्रभाव से रोकने एवं एक सप्ताह का अवैतनिक करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित अधिकारियों के विरूद्ध नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके एक दिन के वेतन काटने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने ग्राम आमदयी  में ग्रामीणो से उनके अविवादित नामांतरण, बटवारे, सीमांकन की समस्याओं एवं पेंशन तथा अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं में मिलने वाले लाभ की जानकारी ली। उन्होंने समस्त विभागो के जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आमजनों की समस्याओं को गंभीरता से सुने और उनका त्वरित निराकरण करें। कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम सोहागपुर को समस्त राजस्व अमले के साथ शिविर लगाकर समस्याओं के निराकरण शीघ्र करने के निर्देश दिये। 


आपकी सरकार आपके द्वार अंतर्गत मुख्य शिविर शोभापुर कृषि मंडी में हुआ आयोजित

    आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत कलेक्टर धनंजय सिंह के नेतृत्व में जिला अधिकारियों एवं विकासखंड सोहागपुर के अधिकारियों ने शोभापुर कृषि मंडी में आयोजित शिविर में आमजनो की समस्याओं को सुना। शिविर में लगभग 241 आवेदन आए। शिविर में आए आवेदनों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभारग के 101, राजस्व विभाग के 106, खनिज विभाग का 1, स्वास्थ्य विभाग के 6, विद्युत विभाग के 9, कृषि विभाग के 6, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के 3, पुलिस विभाग के 2, आरईएस का 1, वन विभाग के 2, शिक्षा विभाग के 2 एवं खाद्य विभाग के 2 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में आए अधिकांश आवेदनों का कलेक्टर श्री सिंह ने मौके पर ही निराकरण किया एवं शेष आवेदनो का समयसीमा में निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिध सर्वश्री सतपाल पलिया, पुष्पराज सिंह पटेल, राजेन्द्र साहू, भगत सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.