Type Here to Get Search Results !

विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस 15 मार्च को

    विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस 15 मार्च को दोपहर एक बजे जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान नरसिंहपुर में आयोजित किया जायेगा। उपभोक्ता संरक्षण गतिविधियों से जुडे़ विभाग मुख्यत: जैसे खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण खाद्य एवं औषधि प्रशासन, नापतौल, शिक्षा, बीमा, परिवहन, स्वास्थ्य, ऑयल कंपनी, विद्युत कंपनी, दूरसंचार, वाणिज्यिक तथा समस्त बैंक के संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी अपने- अपने विभाग से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जायेगी तथा सेवाओं/अधिकारों के संबंध में अवगत कराया जायेगा।
         उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने हेतु जिला स्तर पर उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएं, प्रदर्शनी एवं आम जनता को आंमत्रित करने के लिए कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर स्वयं उपस्थित रहने के साथ-साथ विभिन्न दायित्व सौंपे हैं।
         जारी आदेश के अनुसार अपने विभाग से संबंधित उपभोक्ता संरक्षण संबं‍धी प्रदर्शनी एवं हितग्राहियों की उपस्थिति के लिए समस्त कार्यालय प्रमुख, जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान का हाल उप‍लब्ध कराने संबंधी प्राचार्य जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान नरसिंहपुर, सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संबंधित प्रदर्शनी एवं हितग्राहियों की उपस्थिति के लिए उपायुक्त सहकारिता/ महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित नरसिंहपुर, उपभोक्ता फोरम के सदस्यों एवं समस्त कार्यालय प्रमुखों को आमंत्रित करना व उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत स्वेच्छिक उपभोक्ता संगठनों के प्रतिनिधियों को सूचित करने संबंधी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री शिवकुमार पाण्डेय, नापतौल विभाग, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसियों की प्रदर्शनी एवं समस्त ऑयल कम्पनी के अधिकारियों को सूचित करना एवं उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने संबंधी निरीक्षण नापतौल श्री एसएस धुर्वे, खाद्य अपमिश्रण विभाग से संबंधित प्रदर्शनी, हितग्राहियों की उपस्थिति एवं जल-पान की व्यवस्था हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री मनीष जैन, बैंक से संबंधित प्रदर्शनी, पम्पलेट वितरण एवं स्थानीय बैंक अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने संबं‍धी लीड बैंक अधिकारी नरसिंहपुर और एलआईसी से संबंधित प्रदर्शनी, पम्पलेट वितरण एवं स्थानीय बैंक अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने संबंधी प्रबंधक भारतीय ‍जीवन बीमा निगम नरसिंहपुर को दायित्व सौंपे हैं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.