मुरार थाटीपुर के डेयरी संचालकों के लिये सिरोल की 25 बीघा शासकीय भूमि पर बनेगी गौशाला, थाटीपुर चौराहे पर बनेगा आधुनिक पुलिस सहायता केन्द्र
विधायक श्री मुन्नालाल गोयल के साथ कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मंगलवार को ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के 1200 गरीब भूमिहीन परिवारों को पट्टे देने के लिये केदारपुर में 40 बीघा शासकीय भूमि का अवलोकन कर चिन्हित किया गया। इस स्थान पर सभी गरीब भूमिहीन परिवारों को आवास के लिये पट्टे प्रदान किये जायेंगे । गरीब बच्चों को शिक्षा एवं स्वास्थय सुविधा देने के लिये आंगनवाड़ी केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र, प्राथमिक विद्यालय एवं सामुदायिक भवन की शीघ्र ही कार्रवाई की जायेगी।
विधायक ने अधिकारियों के साथ सिरोल, मुरार एवं ठाठीपुर क्षेत्र में संचालित दुग्ध डेयरियों को सिरोल की 25 बीघा शासकीय भूमि पर स्थानांतरित किए जाने हेतु गौशाला की बाउण्ड्रीवाल एवं पानी बिजली की मूलभूत सुविधाऐं मुहैया कराई जाएं ।
विधायक एवं अधिकारियों ने थाटीपुर चौराहा स्थित पुलिस सहायता केन्द्र का अवलोकन करते हुए कहा कि पुलिस सहायता केन्द्र की जर्जर हालत को देखते हुए एवं अतिक्रमण के कारण बंद पड़े केन्द्र के पीछे रिक्त शासकीय भूमि पर आधुनिक पुलिस सहायता केन्द्र बनाए जायेगा।