Type Here to Get Search Results !

12 लाख से अधिक की कीमत की प्याज राजसात करने के आदेश

न्यायालय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने श्री तरूण पिथोड़े द्वारा विभिन्न 13 प्याज विक्रेताओं से जप्त प्याज के प्रकरणों पर सुनवाई कर  12 लाख 16 हजार 436 राशि की कीमत की 177.57 क्विंटल प्याज  को राजसात किए जाने के आदेश जारी किए गए है।

        जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि 13 विक्रेताओं से जांच के दौरान जप्त की गई प्याज के सम्बंध में मेसर्स ऑनडोर स्टोर सी सेक्टर इन्द्रपुरी से 0.40 क्विंटल प्याज राजसात प्याज की राशि 3800 रूपये, मेसर्स ऑनडोर स्टोर अयोध्या बायपास से 1.20 क्विंटल प्याज राशि 11 हजार 400 रूपये, मेसर्स वसीम ट्रेडिंग कंपनी लक्ष्मीनारायण शर्मा कृषि उपज मंडी करोंद से 138.66 क्विंटल प्याज राशि 8 लाख 50 हजार रूपये, रमजान भाई फारूख भाई लक्ष्मीनारायण शर्मा कृषि उपज मंडी करोंद से 4.05 क्विंटल प्याज राशि 22 हजार 275 रूपये, मेसर्स बेस्ट प्राइज स्टोर करोंद भोपाल से 14.61 क्विंटल प्याज राशि एक लाख 38 हजार 795 रूपये, बालाजी एंड कंपनी लक्ष्मीनारायण शर्मा कृषि उपज मंडी करोंद से 03 क्विंटल प्याज राशि 24 हजार रूपये, बेस्ट प्राइज स्टोर थोक विक्रेता होशंगाबाद रोड से 12.45 क्विंटल प्याज राशि एक लाख 18 हजार 360 रूपये, ऑनडोर स्टोर फुटकर विक्रेता गुफा मंदिर रोड लालघाटी से 0.22 क्विंटल प्याज राशि दो हजार 736 रूपये, रिलायंस फ्रेश फुटकर विक्रेता कोहेफिजा से 0.95 क्विंटल प्याज राशि 11 हजार 210 रूपये, रिलायंस स्मार्ट अयोध्या बायपास से 0.40 क्विंटल प्याज राशि 17 हजार 625 रूपये, ऑनडोर स्टोर बी सेक्टर इन्द्रपुरी भोपाल से 0.25 क्विंटल प्याज राशि 2 हजार 375 रूपये, ऑनडोर स्टोर साकेत नगर भोपाल से 1.08 क्विंटल प्याज राशि 10 हजार 260 रूपये, ऑनडोर स्टोर होशंगाबाद रोड भोपाल से 0.30 क्विंटल प्याज  राशि 3 हजार 600 रूपये राजसात की गई है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.