शासन के निर्देशानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अतर्गत पात्र परिवारों को शासकीय उचित मूल्य दुकानों से माह मार्च 2020 के आवंटन के साथ-साथ माह अप्रैल एवं मई 2020 की सामग्री का वितरण भी किया जायेगा। जिसके लिए माह अप्रैल एवं मई 2020 की आवंटित सामग्री का 20 मार्च तक भण्डारण कराया जायेगा तथा 01 मार्च से पात्र परिवारों को माह मार्च, अप्रैल एवं मई 2020 के खाद्यान्न का एक मुश्त वितरण किया जायेगा।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है खाद्यान्न को छोडकर शक्कर एवं केरोसीन उपभोक्ता द्वारा एक मुश्त अथवा माह-वार प्राप्त किया जा सकेंगा। सामग्री के वितरण हेतु पी.ओ.एस. मशीन पर मार्च, अप्रैल एवं मई माह की पृथक-पृथक पात्रता प्रदर्शित होगी तथा एक साथ तीनों माह का राशन प्राप्त करने हेतु हितग्राही को एक ही वार वायोमेट्रिक सत्यापन कराना होगा।
01 मार्च से पात्र परिवारों को मार्च, अप्रैल एवं मई 2020 के खाद्यान्न का एक मुश्त वितरण किया जायेगा
Saturday, February 29, 2020
0
Tags