मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ सहित मंत्रि-मण्डल के सदस्यों ने अर्पित की श्रद्धांजलि
मुरैना जिले की जौरा विधानसभा के विधायक स्वर्गीय श्री बनवारी लाल शर्मा की उनके पैतृक ग्राम जापथाप में राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि सम्पन्न हुई। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य मंत्रियों और विधायकों ने स्वर्गीय श्री शर्मा के पार्थिव शरीर पर पुष्प-चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। स्वर्गीय श्री शर्मा के ज्येष्ठ पुत्र श्री मुकेश शर्मा ने उन्हें वैदिक मंत्रोचार के साथ मुखाग्नि दी।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह, पशुपालन मंत्री श्री लाखन सिंह यादव, खाद्य-नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी और विधायक सर्वश्री रघुराज सिंह कंषाना, गिर्राज डण्डोतिया, कमलेश जाटव, बैजनाथ कुशवाह, ओ.पी.एस. भदौरिया और अपेक्स बैंक के प्रशासक श्री अशोक सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त की।