Type Here to Get Search Results !

सोने और चांदी की नई कीमतें जारी, यहां चेक करें

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने (Today Gold Rate) के दाम मामूली 11 रुपये बढ़ गए है. वहीं, चांदी की कीमतों (Today Silver Rate) में भी हल्की तेजी का रुख देखने को मिला है. मंगलवार के दिन चांदी के दाम 75 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ गए है.


नई दिल्ली. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी डिमांड चलते लगातार दूसरे दिन घरेलू बाजार में सोने (Today Gold Rate)  के दाम बढ़ गए हैं. हालांकि, रुपये की मज़बूती ने सोने की कीमतों में बड़ी तेजी को रोक दिया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार (Today Gold Rate)  में 10 ग्राम सोने के दाम मामूली 11 रुपये बढ़ गए है. वहीं, चांदी (Today Silver Price)  की कीमतों में भी हल्की तेजी का रुख देखने को मिला है. मंगलवार के दिन चांदी के दाम  75 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ गए है.

सोने के नए रेट्स- मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में (Gold Price Delhi Today 2019) 99.9 फीसदी वाले 24 कैरेट सोने के दाम 11 रुपये प्रति दस ग्राम 38,771 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए है. इससे पहले सोमवार को दिल्ली में 10 ग्राम सोने का भाव 38,648 रुपये से बढ़कर 38,698 रुपये हो गया था.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही है. न्यूयॉर्क में सोना 1,478.20 डॉलर प्रति औंस और और चांदी 17.02 डॉलर प्रति औंस हो गई है.



चांदी के नए भाव- मंगलवार को एक किलोग्राम चांदी के दाम 45,535 रुपये से बढ़कर 45,610 रुपये हो गई है. वहीं, सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी की कीमत 234 रुपये बढ़कर 45,460 रुपये हो गई थी.



क्यों बढ़ें सोने और चांदी के दाम- एक्सपर्ट्स का  कहना है कि रुपये की मज़बूती के चलते सोने की कीमतों में बड़ी तेजी थम गई. हालांकि, पिछले दिनों आई कई रिपोर्ट्स में सोने की कीमतों में तेजी का अनुमान लगाया जा रहा है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतें 2000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने का अनुमान है. ऐसे में घरेलू बाजार में भी सोने की कीमतें 45 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच सकती है.

घर में कितना रख सकते हैं सोना, जानिए इससे जुड़े सभी नियम- (1) घर में सोना रखने की कोई सीमा नहीं है.सोने खरीदने पर पक्का बिल यानी इन्वॉयस होना जरूरी. इनकम टैक्स विभाग की ओर से पूछताछ पर इन्वॉयस काम आएगा.



(2) सालाना 50 लाख रुपये से ज्यादा इनकम पर घर में रखे सोने की कीमत की जानकारी रिटर्न में देनी होगी. रिटर्न में एसेट्स और लायबिलिटी के विकल्प पर सोने की कीमत भरें.

(3)  इकनम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक सर्कुलर में कहा था अगर किसी के घर पर छानबीन होती है और सोना पाया जाता है तो उसके कुछ लिमिट्स हैं. शादीशुदा महिलाओं को 500 ग्राम सोने रखने की छूट है. 250 ग्राम अविवाहित महिला के लिए और 100 ग्राम तक पुरुषों को सोना रखने की छूट है.

(4) सोने की बिक्री पर कैपिटल गेन्स टैक्स लगता है. 3 साल से पहले सोना बेचने पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स लगेगा. अगर 3 साल के बाद बेचते हैं लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स लगेगा. इस पर 20 फीसदी टैक्स की देनदारी बनेगी.


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.