Type Here to Get Search Results !

सनी लियोनी ने शेयर किया Ragini MMS Returns 2 का पोस्‍टर, दिखा ऐसा बोल्‍ड अवतार

एक्‍ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) जल्‍द ही वेब सीरीज 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्‍स 2' (Ragini MMS Returns Season 2) में स्‍पेशल एपियरेंस में नजर आएंगी. सनी लियोनी ने इस वेब सीरीज का पोस्‍टर सोमवार को अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है--------------------------नई दिल्‍ली. बॉलीवुड (Bollywood) की बोल्‍ड एक्‍ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) जल्‍द ही दर्शकों के सामने आने वाली है. व‍ह इस बार फिल्‍म नहीं, बल्कि वेब सीरीज में दिखेंगी. 2014 में उनकी फिल्‍म 'रागिनी एमएमएस 2' (Ragini MMS 2) ने पर्दे पर धमाल मचाया था. अब यह सनी लियोनी वेब सीरीज 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्‍स 2' (Ragini MMS Returns 2) में काम करने जा रही हैं. सनी लियोनी ने इस वेब सीरीज का पोस्‍टर सोमवार को अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

वेब सीरीज 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्‍स 2' में सनी लियोनी के अलावा एक्‍टर वरुण सूद और एक्‍ट्रेस दिव्‍या अग्रवाल भी दिखेंगे. फिल्‍म के पोस्‍टर में इन दोनों को बोल्‍ड सीन में दिखाया गया है. एक्‍ट्रेस सनी लियोनी ने इंस्‍टाग्राम पर वेब सीरीज का पोस्‍टर रिलीज करते हुए लिखा इसका कैप्‍शन भी लिखा है. उन्‍होंने लिखा है, 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्‍स सीजन 2 में मिलेगा डबल द मजा एंड डबल द सजा. इस बार यूथ सुपरस्‍टार्स दिव्‍या अग्रवाल और वरुण सूद के साथ.'------------------------------------सनी लियोनी इस वेब सीरीज में स्‍पेशल एपीयरेंस में नजर आएंगी. इससे पहले सनी लियोनी रागिनी एमएमएस रिटर्न्‍स 2 का वीडियो सॉन्‍ग 'हैलो जी' भी अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर चुकी हैं. इसके साथ ही उन्‍होंने लिखा था, 'हैलो जी, इस सर्दी आपको लगने वाली है गर्मी! आप लोगों को टेंपरेचर बढ़ा हुआ महसूस होगा क्‍योंकि मैं स्‍टेज पर आग लगाने जा रही हूं.'बता दें कि एक्ट्रेस सनी लियोनी ने 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' में काफी धमाल मचाया था. इस फिल्म में सनी लियोनी पर फिल्माया गाना 'बेबी डॉल' काफी चर्चित हुआ था.


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.