सावरकर पर शिवसेना-कांग्रेस में ठनी, संजय राउत ने राहुल से कहा-वह पूरे देश के देवता समान हे-
Mr. Suresh Prajapati (kolar ki dhadkan )--कोलार की धड़कन -Sunday, December 15, 20190
राहुल गांधी के वीर सावरकर के मुद्दे पर कांग्रेस और शिवसेना आमने सामने आ गई हैं. शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस (Congress) की ओर से आयोजित भारत बचाओ रैली में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि उनका नाम 'राहुल सावरकर' नहीं हैं और वह कभी माफी नहीं मांगेंगे. इस पर संजय राउत ने जवाब दिया है.--------------------------------------------------------------------
मुंबई. राहुल गांधी (Rahul Gnadhi) के वीर सावरकर के बयान पर कांग्रेस और शिवसेना आमने सामने आ गई हैं. शिवसेना (Shiv Sena) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि वीर सावरकर (Savarkar) केवल महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि देश के लिए 'देवता' के समान हैं. सावरकर नाम में राष्ट्राभिमान और स्वाभिमान है. नेहरू और गांधी की तरह विनायक दामोदर सावरकर ने भी आजादी के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया. ऐसे हर 'देवता' का सम्मान किया जाना चाहिए. इस पर किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
वहीं, दूसरे ट्वीट में शिवसेना नेता ने कहा कि, 'हम पंडित नेहरू और महात्मा गांधी को मानते हैं. आप सावरकर का अपमान ना करें. समझदार को इशारा काफी है. जय हिंद.'