NRC और CAA के विरोध में उतरा मुस्लिम समाज, मध्य प्रदेश में जगह-जगह प्रदर्शन भोपाल मे शांति पूर्ण प्रदर्शन
Mr. Suresh Prajapati (kolar ki dhadkan )--कोलार की धड़कन -Saturday, December 21, 20190
भोपाल (BHOPAL) में हजारो की संख्या में लोग पुराने शहर के इकबाल मैदान में जमा हुए. लेकिन धारा 144 लगी होने के कारण समाज के लोगों ने तरजुमे वाली मस्जिद में सभा की. प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण (Peacefull demonstration) रहा पुलिस की कड़ी निगरानी थी ------------- -भोपाल.NRC और CAA के ख़िलाफ पूरे मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) में जगह-जगह मुस्लिम समाज (Muslim Society) के लोगों ने अपना विरोध दर्ज कराया. जुमे की नमाज़ के बाद समाज के लोग इकट्ठा हुए. धारा 144 होने के कारण प्रशासन ने रैली करने से रोक दिया. बाद में लोग अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर लौट गए.
भोपाल में बड़ी संख्या में लोग पुराने शहर के इकबाल मैदान में जमा हुए. लेकिन धारा 144 लगी होने के कारण समाज के लोगों ने तरजुमे वाली मस्जिद में सभा की. प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा.एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात था और प्रदर्शन को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया था.
शिवपुरी में मुस्लिम समाज के लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून CAA के विरोध में ADM को ज्ञापन सौंपा.ईदगाह पर जुमे की नमाज़ के बाद समाज के लोग इकट्ठा हुए. लेकिन धारा 144 लागू होने के कारण उन्हें रैली निकालने की इजाज़त नहीं मिली.