मनाली. हिमाचल प्रदेश पर्यटन नगरी मनाली (Manal) में क्रिसमस (Christmas) और न्यू ईयर को लेकर अभी भी से जश्न (Celebrate) का माहौल है. मनाली के मॉल रोड पर पर्यटक (tourist) डीजे के धुनों पर थिरकते करते नजर आ रहे हैं. क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए पर्यटन नगरी मनाली में सैलानी बढ़ने लगे हैं. वहीं मनाली न्यू ईयर व क्रिसमस का जश्न मनाने के लिए सज गई है. कुछ दिन से पहाड़ों में हो रही बर्फबारी (snow fall) से घाटी के पहाड़ बर्फ से लद गए हैं. बर्फ से लदे पहाड़ सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करने लगे हैं
मॉल रोड पर पर्यटकों ने जमकर किया डांस मस्ती
मनाली घूमने आये पर्यटक मस्ती का कोई मौका नही छोड़ रहे, उन्हें जहां मौका मिलता है वे वहां जमकर मस्ती करतेऔप और डीजे की धुनों पर थिरकते नजर आ रहे हैं. मनाली के मॉल रोड (Mall road) पर स्थानीय महिलाओं के द्वारा कुल्लवी नृत्य का रिहर्सल किया गया. पर्यटक भी स्थानीय महिलाओं संग रिहर्सल में शामिल हुए और हिमाचली गानों के साथ हिन्दी औरपंजाबी गानों पर जमकर झूमे
पर्यटकों ने मनाली के मौसम का जमकर उठाया लुत्फ
मनाली में पहुंचे पर्यटकों ने बताया कि उन्हें यहां काफी अच्छा लग रहा है और वह अपने इस टूर को कभी नही भूल सकते. उन्होंने कहा कि उन्हें हिमाचली डांस तो करना नहीं आता है, लेकिन फिर भी वे अपने आप को हिमाचली गानों पर झूमने से रोक नही पाए और जमकर मस्ती की. पर्यटकों का कहना है कि वह मनाली की इन यादों को कभी नही भूल सकते हैं.