मेरे लिए ये अहसास हमेशा गौरवान्वित करने वाले रहेंगे,
की उन चुनिंदा लोगों में एक मेरा नाम भी शामिल है जो आपके दिल में बसते हैं।।
इतना मान सम्मान देने के लिए आपका हृदय की गहराई से धन्यवाद,
मैने हमेशा अपनी और से कोशिश की है कि कभी आपका आदर सत्कार कम ना हो।।
अगर फिर भी मेरे मन कर्म और वचन से आपके स्वाभिमान को ठेस पहूंची है,
तो बड़े दिलवाले बनकर कर वर्ष 2019 की इस ढलती सांझ में
आपका अपना समझकर माफ कर देना।।
क्योंकि मेरे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है, मुझे आशा ही नहीं पुरा विश्वास है,
हमारा रिश्ता साल दर साल ओर ज्यादा मजबूत और विश्वसनीय होगा।।
नव वर्ष 2020 की आपको हार्दिक शुभकामनायें ..
आपका अपना ….कोलार की धड़कन --