मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज कोहेफिजा स्थित आर्च बिशप हाऊस पहुँचकर आर्च बिशप डॉ. लियो कार्नेलियो एसवीडी से मुलाकात कर उन्हें क्रिसमस की शुभकामनाएँ दीं।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर केक काटा और आर्च बिशप को अपने हाथों से खिलाया।
आर्च बिशप डॉ. लियो कार्नेलियो ने मुख्यमंत्री को प्रदेश और यहाँ के नागरिकों की भलाई के लिए किए जा रहे कामों के लिए बधाई और शुभकामनाएँ दी। इस मौके पर सुश्री शोभा ओझा थॉमस भी उपस्थित थीं।