भोपाल कोलार रोड के इलाके में कूरियर देने के बहाने बुजुर्ग दंपति पर युवक ने चाकू से हमला.कर दिया दंपति की हिम्मत देख पस्त हुए बदमाश. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.2 की तलाश जारी हे-
भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी में अपराध की घटनाओं ने लोगों को चिंता में डाल दिया है.
बीते दिनों भोपाल के कोलार इलाके में बदमाशों ने कूरियर ब्वॉय बनकर एक बुजुर्ग दंपति को निशाना बनाना चाहा, मगर पति-पत्नी की सूझबूझ और हिम्मत से वारदात टल गई. इस घटना ने राजधानी में अकेले रहने वाले बुजुर्गों को टारगेट कर उन्हें निशाना बनाने वाले बदमाशों के सक्रिय होने के राज से पर्दा उठा दिया है. कोलार इलाके में हुई वारदात को लेकर पुलिस ने 3 सदस्यीय गिरोह में से एक को गिरफ्तार किया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर चाकू की नोक पर महिला से लूट का प्रयास किया. लेकिन बुजुर्ग दंपति के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, जिसके कारण बदमाश पकड़े गए.
आईडी मांगी तो निकाल लिया चाकू
कोलार इलाके में बुजुर्ग मुस्लिम परिवार रहता है. इसके मुखिया 63 वर्षीय डॉ. मोजम खान हैं. वे अपनी पत्नी नूरेन्निसा खान के साथ कोलार रोड स्थित निशात अपार्टमेंट सर्वधर्म बी सेक्टर में रहते हैं. डॉ. खान ने बताया कि दोपहर करीब 3 से 4 बजे के बीच उनके घर पर एक व्यक्ति आया और पत्नी से कूरियर लेने की बात की. उस शख्स ने नूरेन्निसा को कूरियर का पैकेट दिखाते हुए दरवाजा खोलने को कहा. इसके बाद डॉ. मोजम खान दरवाजे के पास आए तो उन्होंने देखा कि 3 अंजान लोग उनकी पत्नी के ऊपर जबरन पार्सल रिसीव करने का दबाव बना रहे थे. दंपति ने जब कूरियर की आईडी दिखाने को कहा तो उनमें से एक आदमी ने दरवाजे की कुंडी लगा दी और चाकू निकाल कर और नूरेन्निसा की गर्दन पर लगा दिया.
चाकू के दम पर लूट का प्रयास------
अचानक हुए हमले से दोनों बुजुर्ग डर गए. डॉ. खान ने बताया कि तीनों बदमाशों ने उनकी पत्नी की गर्दन पर चाकू अड़ा लिया और धमकी दी. साथ ही घर में रखे रुपए-जेवरात मांगते हुए बुजुर्द दंपति को धक्का देने लगे. इसी बीच बुजुर्ग दंपति ने शोर मचा दी, जिसे सुन आसपास रहने वाले लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. इसी बीच नूरेन्निसा ने एक बदमाश के हाथ में दांत गड़ा दी और उसे जोर से पकड़ लिया. तब तक लोग पहुंच गए और उन्होंने एक बदमाश को पकड़ लिया. इस आपाधापी में दो अन्य बदमाश भाग निकले.