कोलार रोड भोपाल तेजी से बिकसित होता हुआ एक नगर हे जहा पर बाजारो मे पार्किंग के इंतजाम नहीं हे जगह तो इतनी हे की कई हजारो गड़िया पार्क की जा सकती हे कोलार होटल के सामने अतिक्रमण हे अगर इसको हटाया जावे तो सेकड़ों दो पहिया वहान खड़े हो सकते हे सर्वधर्म से लेकर नयापुरा तक पार्किंग की जगह की कमी नहीं हे परंतु आम जनता परेशान हे जन प्रतिनिधियों को तो आम जनता से कोई लेना देना ही नहीं हे पार्किंग के लिए कभी कोई प्रयास नहीं किया गया हे एक ओर शराब की दुकानों मे पार्किंग का कोई इंतजाम नहीं हे परंतु ट्राफिक पुलिस उनकी गड़िया जल्दी उड़ाती हे नयापुरा का भी यही हाल हे आम जनता आखिर गाड़ियो को कहा पार्क करे कोलार मे यातायात का काफी दबाब हे सवाल यहा हे की आम जनता को जो परेशानी हो रही हे इस बात का समाधान होना चाहिए ट्रेफिक पुलिस जो गड़िया उठा कर ले जाती हे उसमे आम जनता का कोई दोष नहीं हे अगर पार्किंग होगी तो नो पार्किंग मे आम आदमी गाड़ी क्यो पार्क करेगा नगर निगम भोपाल को पार्किंग का इंतजाम करना चाहिए एवं अतिक्रमण को हटाकर पार्किंग बनाए ताकि नगर निगम को भी पार्किंग से राजस्व की बसूली होगी एवं कोलार की आम जनता को भी ट्रेफिक पुलिस से राहत मिलेगी --कोलार की धड़कन --
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.