काला हिरण शिकार प्रकरण: सलमान खान को 7 मार्च को कोर्ट में होना पड़ेगा हाजिर
Thursday, December 19, 2019
0
काला हिरण शिकार प्रकरण (Black Deer Hunting Case) में ट्रायल कोर्ट की ओर से फिल्म अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को दी गई 5 साल की सजा के खिलाफ पेश अपील पर गुरुवार को जिला एवं सत्र (जिला जोधपुर) न्यायालय (Court) में सुनवाई------------------------------------------------------- जोधपुर. काला हिरण शिकार प्रकरण (Black Deer Hunting Case) में ट्रायल कोर्ट की ओर से फिल्म अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को दी गई 5 साल की सजा के खिलाफ पेश अपील पर गुरुवार को जिला एवं सत्र (जिला जोधपुर) न्यायालय (Court) में सुनवाई हुई. फिल्म अभिनेता सलमान खान की तरफ से कोर्ट में उपस्थित होने को लेकर लगाई गई स्थाई हाजरी माफी (Permanent attendance apology) पर उन्हें किसी प्रकार की राहत नहीं मिल पाई है. कोर्ट ने इस मामले में किसी प्रकार का स्थगन आदेश (Stay order) नहीं दिया है. साथ ही कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 7 मार्च को सलमान खान को आवश्यक रूप से व्यक्तिगत कोर्ट में उपस्थित (Present) रहने का आदेश दिया है.
Tags