गुरूकुलम आवासीय विद्यालय से छात्र देख सकेंगे सूर्य ग्रहण
क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र ने शासकीय गुरूकुलम आवासीय विद्यालय बावड़ियाकला में 26 दिसम्बर को होने वाले सूर्य ग्रहण को उच्च तकनीक की दूरबीन से देखने की विशेष व्यवस्था की है। सूर्य ग्रहण 26 दिसम्बर को भोपाल में सुबह प्रात: 8.10 से 11 बजे तक देखा जा सकेगा।
क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र के खगोलीय वैज्ञानिक छात्रों और आमजन को खगोलीय घटना की जानकारी देंगे। इस मौक पर केन्द्र के प्रभारी अधिकारी श्री कृष्णेन्दु चौधरी और मेपकास्ट के प्रधान वैज्ञानिक श्री विकास सेंडे अपनी टीम के साथ उपस्थित रहेंगे।