Type Here to Get Search Results !

CAA Protest: उत्तर प्रदेश में अब तक 124 FIR, 705 गिरफ्तार, 4500 हिरासत में

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार के अनुसार पथराव, आगजनी में 263 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें से 57 पुलिसकर्मियों को गोली लगी है. उन्होंने बताया कि हिंसा में 15 लोगों की मौत हुई है. नॉन प्रतिबंधित बोर के 405 खोखे पुलिस को बरामद हुए हैं.----


लखनऊ. नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजनशिप (NRC) को लेकर उत्तर प्रदेश में दो दिनों से हो रहे विरोध पर यूपी पुलिस (UP Police) ताबड़तोड़ एफआईआर (FIR) दर्ज कर गिरफ्तारियां कर रही है. पुलिस के अनुसार यूपी में अब तक 15 लोगों की मौत हुई है. वहीं मामले में प्रदेश के अलग-अलग जिलों के थानों में 124 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इनमें पुलिस ने अब तक 705 लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं 4500 लोग हिरासत में हैं.


उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार ने बताया कि सीएए को लेकर लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शनों में अब तक 124 एफआईआर दर्ज की गई हैं. 705 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं 4500 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया गया है. आईजी के अनुसार पथराव, आगजनी में 263 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें से 57 पुलिसकर्मियों को गोली लगी है. उन्होंने बताया कि हिंसा में 15 लोगों की मौत हुई है. नॉन प्रतिबंधित बोर के 405 खोखे पुलिस को बरामद हुए हैं. आईजी के अनुसार आरोपियों से नुकसान संपत्ति की वसूली की जाएगी.


सोशल मीडिया पर भी 13 हजार से ज्यादा आपत्तिजनक पोस्ट पर एक्शन


वहीं सोशल मीडिया पर भी पुलिस लगातार बड़ी कार्रवाई कर रही है. आईजी ने बताया कि सोशल मीडिया पर 13,101 आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्रवाई की गई है. इनमें 63 एफआईआर दर्ज की गई हैं, वहीं 102 गिरफ्तार किए गए हैं, इनके अलावा 442 पाबंद किए गए हैं.


-


 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.