>CAA पर बवाल: दिल्ली के जाफराबाद में भड़की हिंसा, कई वाहनों में तोड़फोड़, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
Tuesday, December 17, 2019
0
दिल्ली पुलिस (Delhi police) ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस (Tear Gas) के गोले दागे हैं. हालात पर नज़र बनाए रखने के लिए ड्रोन (Drone) मंगाए गए हैं.नई दिल्ली. जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी हिंसा के बाद अब दिल्ली के जाफराबाद में हिंसा हुई है. संशोधित नागरिकता बिल के विरोध में प्रदर्शन के दौरान यह हिंसा हुई है. कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई है. वाहनों को आग लगा दी गई है. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे हैं. हालात पर नज़र बनाए रखने के लिए ड्रोन मंगाए गए हैं. दिल्ली पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
Tags