मुख्यमंत्री कमलनाथ के आदेश के बाद पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन शहर में भू-माफियाओं के अवैध कब्जों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है.गुप्त सर्व किया जा रहा हे विल्डर भी हे निशाने पर --
भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भू-माफियाओं के अवैध कब्जों पर जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसके अलावा नगर निगम के अधिकारी भूमाफ़ियों की संपत्तियों को भी चिन्हित कर एक्शन लिया जा रहा है.
यकीनन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के आदेश के बाद पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन शहर में अवैध निर्माणों को तोड़ने में पूरी ताकत से लगा हुआ है. इसके अलावा निगरानी शुदा बदमाशों और जुआरियों की लिस्ट बनाकर उन पर भी जिला बदर की कार्रवाई की जा रही है.
जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस ने लिया हे ये एक्शन
जिला प्रशासन के अफसरों की मौजूदगी में सटटेबाज बाबू मस्तान के बागउमराव दुल्हा ऐशबाग के अवैध निर्माण को तोड़ा गया. आपको बता दें कि उसके खिलाफ लगातार जुआ खिलाने की शिकायतें मिल रही थीं. इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए भोपाल कलेक्टर ने बाबू मस्तान के खिलाफ तीन महीने तक जिलाबदर का आदेश जारी किया है.
बहरहाल, भू-माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ सरकार के एक्शन प्लान के तहत नगर निगम, प्रशासन एवं पुलिस ने मिलकर राजधानी भोपाल शहर के कई अवैध निमार्णों पर कार्रवाई की. इसके अलावा बदमाशों के खिलाफ थानों में दर्ज अपराधों की जानकारी भी जुटाई जा रही है, ताकि उनकी लिस्ट बनाकर कार्रवाई की जा सके.
तहसील हुजूर के ग्राम नीलबड़ में नगर निगम क्षेत्र में खसरा क्रमांक 141 रकवा 2.50 एकड़ जो कि चारोखर निस्तार मद में है. इस भूमि पर विजय मारण, मस्तान मारन और गजराज मारण के परिजनों ने अवैध कब्जा किया था. यह भूमि इस परिवार से मुक्त कराई. इसमें बनाए गए वाहनों के वर्कशॉप और अन्य एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को तोड़ा गया. भूमि का आधिपत्य नगर निगम भोपाल को सौंपा गया है. नगर निगम ने इस भूमि की फेंसिंग की है, ताकि आगे भूमि सुरक्षित रहे. 90000 वर्ग फीट की इस जमीन की कीमत करीब ₹18 करोड़ है.
भाजपा के विधायक रामेश्वर ने कही ये बात
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार भाजपा (BJP) नेताओं पर भेदभाव पूर्ण कार्रवाई कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार हिन्दुओं की बस्ती तक ही क्यों सीमित है. सरकार की माफिया कार्रवाई सिर्फ दिखावा है. प्रभु श्रीराम की कृपा से बुरा वक्त जल्द कटेगा. साथ ही . क्या --विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कमलनाथ सरकार हिन्दुओं पर दवाब बनाने के लिए तोड़ फोड़ की कार्रवाई कर रही है. सरकार खानूगांव और काजीकैम्प पर एक्शन कब लेगी यहां के अवैध निर्माण सरकार को नहीं दिखते हैं या फिर वोट बैंक के लिए यहां के अवैध निर्माण सरकार ने वैध कर दिए. सरकार माफियाओं पर कार्रवाई करे, लेकिन अपना-पराया और धर्म देखकर हो रही कार्रवाई की मैं खिलाफत करता हूं.