नई दिल्ली ------ फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने देश के गृहमंत्री अमित शाह की सेहत को लेकर चिंता जताई हैंl इसके अलावा अक्षय ने अमित शाह को एक खास सलाह भी दी हैंl उन्होंने कहा कि अमित शाह को 6.30 बजे के बाद अन्न नहीं खाना चाहिएl हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अपनी बातचीत के बारे में बात की। इस मौके पर जब उनसे यह पूछा गया कि क्या उनके पास केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के लिए कोई सवाल है। इसपर उन्होंने सवाल तो नहीं लेकिन उन्हें यह सुझाव जरुर दियाl
इस बारे में पूछे जाने पर अक्षय कुमार ने कहा, 'मैं अमित शाह जी से केवल यही कहूंगा कि कृपया अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। वह देश के एक बहुत ही महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं। मैं उन्हें शाम 6.30 बजे के बाद खाना नहीं खाने का सुझाव देना चाहूंगा।'
अक्षय कुमार ने आगे कहा, 'यह जितना किसी और के लिए अच्छा हैं, यह उतना ही उनके लिए भी अच्छा है, अगर वह 6.30 के बाद खाना खाना बंद कर दें। हमारे शास्त्रों में भी लिखा हैं कि हमें सूर्यास्त के बाद अन्न नहीं खाना चाहिए। यह शरीर की मदद करता है।'