दिल्ली में इम्पोर्टेड प्याज (Imported Onion) 67 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. सस्ता प्याज लेने के लिए लोग लाइन लगा रहे है.------
ई दिल्ली. दिल्ली में केंद्रीय भंडारों पर आज से इंपोर्टेड प्याज (Imported Onion) मिलने की शुरुआत हो गई है. दिल्ली में इम्पोर्टेड प्याज 67 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. सस्ता प्याज (Onion) लेने के लिए लोग लाइन लगा रहे हैं.दिल्ली के केंद्रीय भंडारों में लोगों ने हाथोंहाथ लाइन लगा कर प्याज खरीदा. बुधवार से सफल, मदर डेयरी पर प्याज मिलना शुरू होगा. फिलहाल दिल्ली में घरेलू प्याज 120-140 रुपये किलो है. दिल्ली में करीब 50 टन इंपोर्टेड प्याज़ पहुंचा है. देश में करीब 790 टन इंपोर्टेड प्याज इम्पोर्ट हुआ है.---